बाबा साहब अम्बेडकर जी ने गरीबों, दलितों और शोषितों के लिए संघर्ष किया – नीलू चंद्रवंशी


कवर्धा । जिला कांग्रेस कमेंटी कबीरधाम के जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में कवर्धा कांग्रेस जनों के द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र की पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं बाबा साहेब के नेक कार्यों को स्मरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव ने किया ।
जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा डॉक्टर भीमराव आंबेडर की आज पुण्यतिथि है। 6 दिसंबर 1956 यानी आज ही के दिन भारत मां के इस महान सपूत ने अंतिम सांस ली थी। उन्हें बाबासाहेब आंबेडर के नाम से भी जाना जाता है। डॉक्टर आंबेडकर की याद में उनकी पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे। आजाद भारत के वो पहले विधि एवं न्याय मंत्री बने। आंबेडकर ही भारतीय संविधान के जनक हैं बाबा साहेब के प्रभावी कार्यों एवं उनके द्वारा पिछड़ों के जीवन में लाये गए बदलावों की व्याख्या की। कार्यक्रम में उपस्थित हुए आकाश केसरवानी , सावित्री साहू, मुकेश झरिया , राजा द्विवेदी, कृष्णा कुमार नामदेव, राजेन्द्र मारकंडे, गिरीश चंद्रवंशी बारी-बारी से विधान नायक अम्बेडकर के उपकारों पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के दौरान शुशील चंद्रवंशी, राजेन्द्र मारकंडे, पद्मा राजपूत, सुखदास पटेल(जिला सचिव ), आकाश केशरवानी (जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस) नन्दराम पाटिल (जिला सचिव कांग्रेस), तारणी ठाकुर , पद्मा राजपूत, सावित्री रामचरण साहू, रोशनी मेरावी, विद्या साहू (जिला सचिव महिला कांग्रेस), शिवशंकर वर्मा (मास्टर ट्रेनर), विजय चंद्रवंशी, टीकम शर्मा, जलेश्वर(शहर अध्यक्ष सेवादल कवर्धा), पूरन नाथ जोगी(सेक्टर प्रभारी), मनोज दुबे(प्रतिनिधि महिला कांग्रेस) अशोक सिंह(पार्षद), कृष्णा कुमार नामदेव आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । तुकेश्वर साहू(जिला महामंत्री कांग्रेस) ने सभी आगंतुकों , वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित कर सफल आयोजन हेतु आभार प्रकट किया ।
