BIG NewsINDIATrending News
बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन


Image Source : PTI
बांग्लादेश में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन घातक होता जा रहा हैै। सोमवार को बांग्लादेश के वरिष्ठ नौकरशाह अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। चौधरी बांग्लादेश के रक्षा सचिव के पद पर कार्यरत थे। वे कई दिनों से बीमार थे और ढाका के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार सोमवार को चौधरी ने ढाका के इसी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
Bangladesh Defence Secretary Abdullah Al Mohsin Chowdhury, who was suffering from COVID19, passes away at a hospital in Dhaka: Bangladesh media
— ANI (@ANI) June 29, 2020