
बहरीन से पहले संयुक्त अरब अमिरात (UAE) भी इजरायल को मान्यता दे चुका है लेकिन बहरीन का मान्यता देना ज्यादा चौंकाने वाला है क्योंकि बहरीन पूरी तरह से सऊदी अरब के नियंत्रण में काम करता है और अगर बहरीन ने मान्यता दी है तो कहीं न कहीं उसमें सऊदी अरब की हामी जरूर है