ChhattisgarhKabirdham
बजरंग समिति दलपुरवा के द्वारा प्रदेश के सुख शांति लिए बम्हनदेई मंदिर में हवन पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया

बजरंग समिति दलपुरवा के द्वारा प्रदेश के सुख शांति लिए बम्हनदेई मंदिर में हवन पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया

पंडरिया : बजरंग समिति दलपुरवा के द्वारा प्रदेश के सुख शांति लिए बम्हनदेई मंदिर में हवन पूजन एवं भंडारा का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति अमृत में भाग लेकर अपने आप को कृतज्ञ किया मुख्य रुप दलपुरवा के पूर्व सरपंच दुलीचंद साहू , नारायण साहू, लोकनाथ साहू , हरी साहू बजरंग समिति के अध्यक्ष सुनील साहू उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू कोषाध्यक्ष तुकाराम साहू सचिव बीरू यादव और सभी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
