बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम गातापार से नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर आपहरण करने वाले आरोपी को ४८ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

@apnews राजनांदगांव :थाना बकरकट्टा क्षेत्र के ग्राम गातापार से नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर आपहरण करने वाले आरोपी को ४८ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्रार्थी चन्दर लाल गोंड सकिन गातपार दिनांक १३/११/२०२० थाना बकरकट्टा हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक २३/११/२०२० को मेरी लड़की के 17 साल 2 माह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपरहण कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना बकरकट्टा ज्ञात गुम इंसान को क्रमांक 04 /२० एवं अपरहण क्रमांक 12 / 20 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले गया घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमान डी श्रवण महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कविलास टंडन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान जयप्रकाश बढ़ाई डोंगरगढ़ के घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए बकरकट्टा थाना प्रभारी तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की निर्देशित किया गया वरिष्ठ अधिकारी एवं श्री एस डी ओ पी राजेश गंडई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बकरकट्टा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना से टीम गठित कर अपरहण नाबालिगों के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि अपन ग्राम हरदी कला पुलिस चौकी थाना जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में होने की सूचना दिनांक ०२/ १२/२०२० को एवं आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ पर आरोपी ने देवनारायण धोबी ग्राम हरदी कला पुलिस चौकी हरदी बाजार थाना कुसमुंडा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ दिनांक १३/११/२० को ग्राम गाटापार थाना बकरकट्टा से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करना कबूल विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ प्रकरण में 366 376 पास्को एक्ट की धारा जोड़ी विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
विकास अग्रवाल की रिपोर्ट