फोटो खिंचवाने के लिए मजदूरों से मिले राहुल गांधी- RK Singh


Image Source : TWITTER ANI
नई दिल्ली. शनिवार शाम कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर प्रवासी मजदूरों से बातचीत की। राहुल गांधी की इस मुलाकात के बाद उनपर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा हमला बोला गया है। आरके सिंह ने कहा कि उन्हें 50 दिनों बाद ही प्रवासी मजदूरों की याद क्यों आई? केंद्र और राज्यों में हमारी सरकार मजदूरों के लिए खाने और ट्रेन का इंतजाम कर रही है। हमने उन्हें राशन दिया, उनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया। उन्होंने फोटो खिंचवाने के उनसे मुलाकात की। थोड़ी संवेदनशीलता होनी चाहिए।
#WATCH Union Min RK Singh reacts on Rahul Gandhi meeting migrant labourers in Delhi. Says “Did he remember migrant labourers only after 50 days? Our govt,at centre&in states, has been arranging food,trains for them…He met them just for photo-op.There should be some sensitivity” pic.twitter.com/9iqgRuIRez
— ANI (@ANI) May 16, 2020