फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई


Image Source : PTI
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में सोमवार देर रात रात 10 बजकर 2 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र कटरा से 87 किलोमीटर पहले था।
Earthquake of magnitude 3.5 on the Richter scale occurred at 2202 hours, 87kms east of Katra, Jammu and Kashmir: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) July 20, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को भी जम्मू कश्मीर के राजौरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बीते 4 जुलाई की सुबह कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जम्मू कश्मीर में बीते तीन दिनों में चार बार भूकंप आने से लोगों में भय का माहौल बन गया है।
भूकंप आए तो क्या करें
भूकंप के दौरान मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में अगर आप मौजूद हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें।भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं होती। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही उचित होता है।
भूकंप के दौरान घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें। इसके अलावा घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें। अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।