प्रियंका गांधी ने कहा चाहें बीजेपी वाले अपने झंडे लगवा लें, लेकिन 24 घंटों से खड़ी बसों को चलने दें


Image Source : TWITTER
उत्तर प्रदेश और कांग्रेस के बीच जारी बसों का झगड़ा पिछले दो दिनों सुरझने का नाम नहीं ले रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने के वास्ते बसें चलाने के लिए कांग्रेस को अनुमति देने का एक बार फिर अनुरोध किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब से कुछ देर पहले एक वीडियो मैसेज के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि बसें पिछले 24 घंटों से गाजियाबाद में खड़ी हुई हैं लेकिन यूपी सरकार तरह तरह के बहाने बना कर मजदूरों का भला होने से रोक रही है। यदि 17 मई से ये बसें खड़ी हुई हैं।
At 4 PM it will be 24 hrs since the buses were made available. If you want to use it, do it. Give us permission. If you want to use BJP party flags and stickers on buses then do it. If you want to say that you made those buses available, do it. But let the buses run: Priyanka GV https://t.co/maQweBUR9V pic.twitter.com/f1xbYI0X9V
— ANI (@ANI) May 20, 2020
उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहें तो अपने झंडे लगवा ले, लेकिन इनका प्रयोग कर ले। यदि इनका इस्तेमाल होता तो ये बसें 90000 से ज्यादा मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचा सकती थीं। हम सबको अब अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। ये भारत के वो लोग हैं जो भारत की रीढ़ हैं जिनके खून और पसीने से ये देश चलता है।अपने राजनीतिक स्वार्थ से परहेज कर हर किसी को सकारात्मक भाव से सेवाभाव से लोगों की मदद में शामिल होना चाहिए।
4 बजे तक का अल्टीमेटम
प्रियंका ने कहा आज 4 बजे बॉर्डर पर खड़े इन बसों को24घंटे हो जाएंगे।अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो इस्तेमाल करिए हमें अनुमति दीजिए। अगर आपको भाजपा के झंडे और स्टीकर लगाने हैं बेशक लगाइए। अगर आपको कहना है कि आपने उपलब्ध करवाई है तो वो भी कहिए लेकिन इन बसों को चलने दीजि