प्राकृतिक जल संपदा संरक्षण किया गया कटंगी गंडई में



राजनांदगांव,गंडई। नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से मनोज साहू के द्वारा युवा मंडल संगठन बनाकर जोगी बाबा जो गांव से दूर पहाड़ी में पेड़ पौधों से वृक्ष आदित पहाड़ी में एक ऐसा कौन है जिसमें हर मौसम में पानी रहता है जिस पर काई एवं अन्य कचड़े थे उन्हें युवा मंडल द्वारा साफ सफाई कर व उनके आसपास जितने भी कचड़े थे उन्हें साफ किया गया साथ में चारों ओर पत्थरों से युवा साथियों के द्वारा बाउंड्री वॉल किया गया साथ में नेहरू युवा केंद्र को आगे बढ़ाने में सब के सब साथी गण मिलकर अपने गांव के विकास के साथ-साथ देश का भी विकास करने का संकल्प लिया गया साथ ही राष्ट्रगान गाकर युवाओं में देशभक्ति चलाने का प्रयास किया गया।
जिसमें अजय सिंह ठाकुर व युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय सदस्य एवं ग्राम के सरपंच व अन्य साथी गण की उपस्थिति गरिमामय थी और शानदार कार्य सफल रहा।
