ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
प्रभु श्री राम मंदिर धन संग्रह जन जागरण भव्य रैली युवा साहू समाज द्वारा आज पण्डारीया अंचल में निकाला गया रैली।

प्रभु श्री राम मंदिर धन संग्रह जन जागरण भव्य रैली युवा साहू समाज द्वारा आज पण्डरिया अंचल में निकाला गया रैली महामाया चौक पहुंचने पर युवा ठाकुर समाज द्वारा स्वागत एवं स्वल्पाहार का व्यवस्था किया गया महामाया चौक में तत पश्चात रैली अपने अगले पडाव की ओर अग्रसर हो चला प्रभु श्री राम धन संग्रह जन जागरण रैली के लिए युवा साहू समाज को हृदय से धन्यवाद साधुवाद।