ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

प्रदेश की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना से यादव समाज हो रहे लाभांवित – नीलू चंद्रवंशी

मोहगांव :- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने मोहगाँव में आयोजित राज्य स्तरीय राउत नाचा महोत्सव एवं मातर मंन्डई कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं गो धन न्याय योजना, नरवा गरवा, घूरवा, बाड़ी योजना से छत्तीसगढ़ के निवासी खासकर यादव समाज के लोग जो कि गो धन से मुख्य रूप से लाभवन्तित हो रहे हैं उन्हें प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार सशक्त बना रहा है। यादव समाज के लोग सभी ग्राम में गाय चराने के लिए बरदी लगे हैं और सभी ग्राम मर गौठान कांग्रेस की सरकार ने बनाया है और गौठान में जितना भी गोबर निकलते हैं सब गोबर यादव का होता है और उस गोबर को यादव समाज कर भाई लोग 4 क्विंटल 5 क्विंटल बेच के प्रतिदिन 800 रु, 1000 रु कमा रहे है इसप्रकार कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार के गो धन न्याय योजना से यादव समाज को बहुत लाभ हो रहा है, यादव समाज के लोग सभी समाज का सेवा कर रहे है और हमर मुख्यमंत्री माननीय भपेश बघेल सभी गांव में गौठान बना के गो धन न्याय योजना लागू करके यादव समाज का सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम को विधायक श्रीमति ममता चंद्राकर जी, यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु , जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।

उक्त कार्यक्रम मे मुख्य मुख्य अतिथि श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी , यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष सम्मानीय श्री रमेश यदु , जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी , ब्लाक अध्यक्ष श्री उत्तरा दिवाकर , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी,लक्ष्मण चंद्रवंशी , जनपद सदस्य शांति बंजारे, ग्राम पंचायत मोहंगाव के सरपंच दिलदार खान,उपसरपंच श्रीमती बिमलाबाई/गजपति चंद्रवंशी , मनोज चंद्राकर ,टीकम शर्मा ,रामविलास चंद्रवंशी ,कृष्णा कुमार नामदेव, युवा कांग्रेस के युवा नीलू चंद्रवंशी एवं मोहंगाव के समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता गण सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page