प्रगतिशीलछत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश स्तरीय गांव चलो यूथजोड़ोअभियान कवर्धा में सम्पन्न_हुआ ।


कवर्धा :-प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाजयुवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाये गये मुहिम गांव चलो यूथ जोड़ो अभियान के तहत आज दिनांक 14/2/2021 शनिवार को प्रदेश स्तरीय दौरा कवर्धा जिला के ग्राम बड़े रगरा में पहुचा है जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे समाज के युवाओं को जागरूक करना, सामाजिक कार्यक्रम में रुचि बढ़ाना, सामाजिक कार्य मे बढ़चढ़ कर भाग लेना, संगठन का विस्तार, सामाजिक परिचर्चा, सामाजिक एकीकरण, युवाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं की भागीदारी, युवतियों को समाज के मूलधारा में जोड़ने के लिए पदाधिकारी गण आदरणीय दिनेश बंजारे जी – प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, दिनेश लहरे – उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, भागवत भारती – कोषाध्यक्ष, सुधीर बांधे जी – महामंत्री रायपुर ग्रामीण, डागेश्वर जोशी – जिला मीडिया प्रभारी, मुकेश जांगड़े – शहर सचिव बिलासपुर, अमित पाटले – ब्लॉक बिलासपुर मीडिया प्रभारी, गेंदलाल सोनवानी – सामाजिक कार्यकर्ता मुंगेली, उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम का आयोजन कवर्धा ब्लॉक के प्रसेंट डहरिया के नेतृत्व में किया गया ब्लॉक पदाधिकारी गण हेमचंद पाटिल – उपाध्यक्ष, भोलाराम मारकण्डे – महासचिव, भूपेंद्र मारकण्डे – सहसचिव, राम बघेल – कोषाध्यक्ष, भगवती डहरिया, हिरादास रात्रे, रामजी घृतलहरे, अरविंद जोशी, सुमा कोशले, भरत कोशले, कोमल मारकण्डे – कार्य. सदस्य नियुक्ति किया गया। जिसके साथ – साथ ग्राम पदाधिकारी गण – गोपाल मोहले – अध्यक्ष, नेतराम डहरिया – उपाध्यक्ष, चरन दास मोहले – महासचिव, प्रेम दास कोशले – सहसचिव, परमानंद मोहले – कोषाध्यक्ष, ताम्रध्वज मोहले, महेंद्र मोहले, ऋषभ आडले, हेमकुमार कोशले, परसु बंजारे – कार्य. सदस्य का नियुक किया गया । जिसका जानकारी डागेश्वर जोशी – जिला मीडिया प्रभारी रायपुर ग्रामीण के द्वारा दिया गया ।