ChhattisgarhSports

पोंडी के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, शिक्षकों ने दिखाए जौहर, खड़ौदाकला टीम ने जीता पहला मुकाबला

कवर्धा : बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम पोंडी के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में टीपीएल (टीचर प्रीमियर लीग) जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न संकुलों की टीम ने भाग लिया है।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य विजय सिंह थे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत पोंड़ी के उपसरपंच इदरीश खान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत प्रभाटोला के सरपंच गणेश गुप्ता, ग्राम पंचायत रहंगी के सरपंच राजूदास मानिकपुरी, शाउमावि पोंड़ी के एसएमसी अध्यक्ष रवि अवस्थी, ग्राम पंचायत पोंडी के सरपंच प्रतिनिधि नंदकुमार कुर्रे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयराम साहू, पंच विनायक द्विवेदी, ग्राम पंचायत बघर्रा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रवि वर्मा उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि जनपद सदस्य विजय सिंह ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए खेल आवश्यक है। स्कूल के बच्चों के लिए तो समय-समय पर विभिन्न आयोजन होते रहते हैं। लेकिन शिक्षकों के लिए कराया जा रहा यह आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक गजराज सिंह राजपूत ने किया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

उद्घाटन मैच खड़ौदा कला संकुल टीम व पोंडी संकुल टीम के मध्य हुआ। खड़ौदा कला संकुल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बनाए। दूसरे इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी पोंड़ी संकुल टीम 11ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। रोमांचक मुकाबले में खड़ौदा कला टीम ने 31 रन से जीत हासिल की। अतिथियों ने खिलाड़ियों को इनाम देकर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खड़ौदा कला टीम के कप्तान जितेंद्र चंद्रवंशी, पोंड़ी टीम के कप्तान नीलम वर्मा, अशोक निषाद, रामकुमार वर्मा, शरद वर्मा, पारस चंदेल, राजकमल पांडेय सहित अन्य खिलाड़ी व ग्रामीणजन मौजूद थे।

– शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजन-

आयोजन समिति के संयोजक गजराज सिंह राजपूत ने बताया कि शासकीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रतिभा को निखारने, उचित अवसर प्रदान करने व शिक्षकों में खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को मैच होगा, आयोजन को लेकर शिक्षकों में उत्साह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page