Sports
पूर्व कप्तान इंजमाम इस वजह से कर रहे हैं मिसबाह उल हक की आलोचना

इंग्लैंड का स्कोर जब बिना किसी नुकसान के 65 रन था तब मिस्बाह अपना एक हाथ चेहरे और सिर पर रख कर निराश दिख रहे थे। इंजमाम ने कहा कि जब टीम मैदान में संघर्ष कर रही होती है तब इस तरह की प्रतिक्रियाएं टीम को नकारात्मक संदेश देती हैं।