BijapurChhattisgarh
BREAKING : पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जन मिलिशिया कमांडर ढेर, काफी मात्रा में सामान बरामद


बीजापुर : जिले के दरभा घाटी में पुलिस और नक्सली एक बार फिर आमने-सामने हैं, जिसमें जवानों को सफलता मिली है. एनकाउंटर में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली का नाम संतोष पोड़ियाम है जो जन मिलिशिया का कमांडर है.
घटनास्थल से पुलिस ने रायफल, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया है. मारा गया माओवादी ASI और रेंजर की हत्या समेत कुटरू और जांगला इलाके में हुई कई नक्सल वारदातों में शामिल था.
इस पूरी कार्रवाई को DRG और जिला बल के जवानों ने संयुक्त रुप से अंजाम दिया है. आपको बता दें कुटरू थानाक्षेत्र के दरभा के जंगल में आज तड़के सुबह माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.