BijapurChhattisgarh
News Ad Slider
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED की चपेट में आने से एक जवान घायल, 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने की खबर


बीजापुर। पामेड़ थाना के कोमटपल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया है। वहीं मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस ने किया है। घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं ।
पुलिस का दावा है कि ये घायल नक्सलियों का रक्त है। मुठभेड़ के बाद नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से पिट्ठू, साहित्य, वर्दी, दवाइयां, एसएलआर समेत नक्सली सामग्री बरामद की है। जिला पुलिस बल,एसटीएफ और कोबरा के जवानों के साथ ये मुठभेड़ हुई है। पामेड़ थाना के कोमटपल्ली के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ की एसपी कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है।
