BIG NewsTrending News

पीएम मोदी पर अखिलेश यादव का तंज-पहले 15 लाख का झूठा वादा, अब 20 लाख करोड़ का दावा

Akhilesh Yadav Unimpressed By PM Modi’s Speech
Image Source : PTI

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा इस पर कोई कैसे ऐतबार करेगा। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा। अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार। ऐ बाबू, कोई भला कैसे करे ऐतबार। अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं, बल्कि ये पूछ रहे हैं कि उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं।”

इससे पहले उन्होंने लिखा, “ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं, पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए। जिन गरीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद, संकट के समय में भी उन गरीबों की अनदेखी करना अमानवीय है। ये सबका विश्वास के नारे के साथ विश्वासघात है।”

इसके अलावा उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि “देश के मजदूर-गरीब अपनी विपदाओं के लिए प्रबंध की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुनने को मिला केवल निर्थक निबंध। क्या आधे घंटे से भी ज्यादा समय में सड़कों पर भटकते मजदूरों के लिए एक-आध शब्द की संवेदना की भी गुंजाइश नहीं थी, हर कोई सोचे। असंवेदनशील-दुर्भाग्यपूर्ण!”

प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस घोषणा को सिर्फ एक हेडलाइन बताया। वहीं अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का मजाक उड़ाया है। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि बात निकलेगी तो फिर सबको हँसी आयेगी..! यहां कांग्रेस ने लिखा है कि मोदी जी के कुछ पैकेज याद करिये। पूरे देश को 100 लाख करोड़, बिहार को 1.25 लाख करोड़, जम्मू-कश्मीर को 55 हज़ार करोड़। 

कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि न तब मिला था, न इस बार मिलेगा, जुमलों का फूल है, झूठ बनकर खिलेगा। देखना ! ऐसे ही अब 20 लाख करोड़ भी मिलेंगे..? इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए गए भाषणा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की मांग कर रहे थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page