Bihar Election 2020 : पीएम मोदी की बिहार में आज 3 चुनावी रैली, राहुल-तेजस्वी देंगे जनसभा को टक्कर


पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज बिहार में तीन रैली (Bihar Election 2020) करने वाले हैं. पहली रैली 11.30 बजे सासाराम से शुरू होगी. उसके बाद गया व भागलपुर में पीएम जनता को लुभाएंगे. उधर, नवादा के हिसुआ व भागलपुर कहलगांव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भी रैलियां होंगी. पहली सभा में राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद रहेंगे.
पीएम ने बिहार में अपने कार्यक्रम को लेकर गुरवार को एक ट्वीट भी किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “कल बिहार के अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का अवसर मिलेगा. सासाराम, गया और भागलपुर में रैलियों को संबोधित करूंगा. इस दौरान एनडीए के विकास के एजेंडे को जनता-जनार्दन के सामने रखूंगा और उनसे अपने गठबंधन के लिए आशीर्वाद मांगूंगा.”

राहुल गांधी भी आज बिहार में
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार में कांग्रेस और राजद प्रत्याशियों के पक्ष में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली चुनावी रैली नवादा के हिसुआ में जबकि दूसरी रैली भागलपुर के कहलगांव में होगी. राहुल गांधी की हिसुआ में होने वाली पहली रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव भी शामिल रहेंगे.



