BIG NewsTrending News

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा lockdown4, जानिए भाषण की बड़ी बातें

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा lockdown4, जानिए भाषण की बड़ी बातें
Image Source : INDIA TV

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 8 बजे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण के बारे में बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। आइए आपको बताते हैं पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का किया ऐलान

 
पीएम मोदी ने इस दौरान विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज, ‘आत्मनिर्भरभारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है।

‘लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है’

पीएम मोदी ने कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है। 21वीं सदी, भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा।

‘थकना, हारना, टूटना-बिखरना मंजूर नहीं’

पीएम मोदी ने कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है लेकिन थकना, हारना, टूटना-बिखरना, मानव को मंजूर नहीं है। सतर्क रहते हुए, ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचनाभी है और आगे भी बढ़ना है।

देश की आत्मनिर्भता पर दिया जोर

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जब हम इन दोनों कालखंडो को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- “आत्मनिर्भर भारत”।

‘अवसर लेकर आई है आपदा’

उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है। पीएम मोदी ने कहा कि जब कोरोना संकट शुरु हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी। एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था। आज स्थिति ये है कि भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं।

‘भारत का मूलभूत चिंतन, आशा की किरण’

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन, आशा की किरण नजर आता है। भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है। भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता। भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख, सहयोग और शांति की चिंता होती है।

‘भारत की प्रगति में विश्व की प्रगति समाहित’

उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में तो हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है। भारत के लक्ष्यों का प्रभाव, भारत के कार्यों का प्रभाव, विश्व कल्याण पर पड़ता है। इंटरनेशनल सोलर अलायंस, ग्लोबर वॉर्मिंग के खिलाफ भारत की सौगात है। इंटरनेशनल योगा दिवस की पहल, मानव जीवन को तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए भारत का उपहार है। पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही दुनिया में आज भारत की दवाइयां एक नई आशा लेकर पहुंचती हैं।
 
‘5 Pillars पर खड़ी होगी आत्मनिर्भर भारत की इमारत’

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की भव्य इमारत, पांच Pillars पर खड़ी होगी। पहला पिलर Economy एक ऐसी इकॉनॉमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए। दूसरा पिलर Infrastructure, एक ऐसा Infrastructureजो आधुनिक भारत की पहचान बनें। तीसरा पिलर है हमारा System, जो 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो।

उन्होंने कहा कि  चौथा पिलर हमारी Demography हैं। दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है। पांचवां पिलर Demand है। हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है। जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है।

‘Reforms के दायरे को व्यापक करना है’

उन्होंने कहा कि अब Reforms के दायरे को व्यापक करना है, नई ऊंचाई देनी है।  ये रिफॉर्मस खेती से जुड़ी पूरी सप्लाई चेन में होंगे, ताकि किसान भी सशक्त हो और भविष्य में कोरोना जैसे किसी दूसरे संकट में कृषि पर कम से कम असर हो।

‘देश ने गरीबों की संयम शक्ति का किया दर्शन’

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये संकट इतना बड़ा है, कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं। लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने, देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page