BIG NewsINDIATrending News

पीएम नरेंद्र मोदी ने की आत्‍मनिर्भर उत्‍तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत, 1.25 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

PM Narendra Modi Launched Aatmanirbhar UP Rojgar Abhiyan, 1.25Cr  Migrant Workers get jobs
Image Source : TWITTER

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान के अंतर्गत उत्‍तर प्रदेश सरकार की मेगा रोजगार योजना आत्‍मनिर्भर उत्‍तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का 31 जनपदों में संचालन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल हुए।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार कार्यक्रम के अंर्तगत एक करोड़ से ज्यादा स्थानीय व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्‍य तय किया गया है। उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 30 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक-कामगार वापस आए हैं। राज्य के 31 जिलों में वापस लौटने वाले श्रमिकों-कामगारों की संख्या 25,000 से अधिक रही। इनमें पांच तेजी से उभरते हुए जिले भी शामिल हैं। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र की तर्ज पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान के रूप में एक पहल की है। इसमें राज्य सरकार के साथ ही उद्योग जगत और अन्य संस्थाओं की भी भागीदारी है। इस अभियान का लक्ष्य रोजगार प्रदान करने, स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक संगठनों और अन्य संस्थानों को एक साथ जोड़ना है।

PM Narendra Modi Launched Aatmanirbhar UP Rojgar Abhiyan, 1.25Cr  Migrant Workers get jobs

PM Narendra Modi Launched Aatmanirbhar UP Rojgar Abhiyan, 1.25Cr  Migrant Workers get jobs

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page