ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष माननीय श्री थानेश्वर साहू जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त से धोबी समाज के पिछड़ेपन को संज्ञान दिलाते हुए

धोबी समाज के युवाओं ने दिन प्रतिदिन समाज विकास के प्रति अपनी सजगता दिखाते हुए आज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त से धोबी समाज के पिछड़ेपन को संज्ञान दिलाते हुए समाज की विकास उन्नति प्रगति के बारे में मिलकर चर्चा कर प्रपत्र सौंपा।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक परमेश्वर निर्मले, अजय निर्मलकर, पीयूष निर्मलकर अध्यक्ष संत गाडगे युवा संघ जांजगीर, सुशील बरेठ सचिव, प्रकाश बरेठ, हरिकांत निर्मलकर, प्रेम निर्मलकर, प्रियांश निर्मलकर, अमरनाथ रजक आदि उपस्थित रहे।।