BIG NewsTrending News
पाकिस्तान: सिंध प्रांत के मंत्री गुलाम मुर्तजा बलोच की Coronavirus से मौत


Image Source : SOCIAL MEDIA
कराची: पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से एक प्रांतीय मंत्री की मौत हो गई। समाचार पत्र ‘डॉन’ की खबर के अनुसार सिंध के मानव संसाधन मंत्री गुलाम मुर्तजा बलोच 14 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे।
उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए उन्होंने लोगों से उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील की थी।
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने एक बयान में कहा, ”कोरोना वायरस के चलते बलोच का निधन हो गया। वह पीपीपी के बहादुर और मेहनती सदस्य थे। उनकी जगह किसी और को मिलना मुश्किल है।”