BIG NewsTrending News

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार हुई, 873 की मौत

Coronavirus cases cross 40000 in Pakistan.
Image Source : AP

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में रविवार तक कोरोनावायरस के 40,151 मामले सामने आए, और वहीं इस घातक वायरस से 873 लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी। आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कुल 1,352 नए मामले और 39 मौतें हुई हैं। देश भर में कुल 27,937 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि इस वायरस से अबतक कुल 11,341 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दिया गया है, जोकि कुल पुष्टि के मामलों का 28.2 प्रतिशत है।

सिंध में सबसे ज्यादा मामले

पाकिस्तान का सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां सबसे अधिक 15,590 मामले सामने आए हैं वहीं पंजाब प्रांत 14,584 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 5,847 मामलों और 305 मौतों साथ तीसरे स्थान पर है। बलूचिस्तान प्रांत में 2,544 मामले ,राजधानी इस्लामाबाद में 947 और उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 527 मामले दर्ज किए गए हैं। पाकिस्तानी सरकार ने 9 मई से देशव्यापी लॉकडाउन में ढील दी है, जिसका उद्देश्य देश में कोरोवायरस के प्रभाव को, मजदूर वर्ग और गरीबों पर लॉकडाउन के प्रभाव को कम करना है।

देश में घरेलू उड़ानें हुईं शुरू 
सरकार ने उद्योगों और पाकिस्तानी लोगों को महामारी के प्रसार से बचने के लिए सरकार द्वारा गठित मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। इस बीच, पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने घरेलू उड़ान संचालन को आंशिक रूप से शुरू करते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 31 मई तक प्रतिबंधित कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page