पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में की भारी गोलाबारी, एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत


Image Source : PTI
नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन कर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की है। इस गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से अचानक नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी शुरू की गई। इस दौरान रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इस गोलाबारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
#UPDATE Three civilians dead & one injured in ceasefire violation by Pakistan in Gulpur Sector of Poonch district: Rahul Yadav, Deputy Commissioner Poonch. #JammuAndKashmir https://t.co/5vaFoIoIoe
— ANI (@ANI) July 17, 2020
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ शुक्रवार को रात नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के पुंछ सेक्टर के गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के आसपास मोर्टार दागने लगी और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने लगी। ’’
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने करमारा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी क्षेत्रों पर भी भारी गोलाबारी की। उनके अनुसार एक गोला करमाना गांव के एक मकान में आ फटा जिससे मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और बेटे इरफान (15) की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।’’ खबर लिख जाने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी और गोलाबारी जारी थी। (इनपुट-भाषा)