BIG NewsINDIATrending News
पाकिस्तान: ट्रेन से टकराई सिख श्रद्धालुओं से भरी बस, 19 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल


Image Source : TWIITER/VIDEO GRAB
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पाकिस्तानी पंजाब के शेखुपुरा में सिख श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस की ट्रेन से टक्कर हो गई है। इस भीषण दुर्घटना में 19 लोग मारे गए हैं जबकि 8 लोगों को हालत बेहद गंभीर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान रेलवे और रेस्क्यू टीम ने हादसे के तुरंत बाद पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। ये हादसा शेखुपुरा के नजदीक एक मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ।
A bus carrying Sikh pilgrims was hit by a train in Sheikhupura district in Pakistan’s Punjab, 19 passengers killed, 8 injured: Local media pic.twitter.com/udx1E5Aqv7
— ANI (@ANI) July 3, 2020