पांडातराई क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,विधायक जी के द्वारा दिया 33333 रू प्रथम पुरस्कार

पांडातराई क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन,विधायक जी के द्वारा दिया 33333 रू प्रथम पुरस्कार
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पंडरिया ब्लाक अध्यक्ष नवीन जयसवाल ,विधायक प्रतिनिधि जुगल प्रसाद पाण्डे ,एल्डरमेंन पुष्कर लहँगीर, पार्षद जसवीर सलूजा पार्षद प्रतिनिधि मनोज गोयल, पार्षद प्रतिनिधि अस्सु खान ,एल्डरमेन अजय गुप्ता, आशीष गुप्ता ठेकेदार, पूर्व जिला अध्यक्ष nsui सद्दाम खान, बृजेश पाठक ,अखंडा मिश्रा ,शिव गुप्ता ,रवि मानिकपुरी, वैभव ठाकुर,देवा शुक्ला , सुजीत कुंभकार आए हुए अतिथियों के द्वारा प्रथम विजेता एवं द्वितीय विजेता को पुरस्कार वितरण किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जयसवाल ने कहा कि नगर तथा गाँवो में एकता कायम रखने का सहज और लोकप्रिय माध्यम खेल हो इस उद्देश्य को लेकर नगर में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन प्रेरणादायी है।खेल से ही लोगों में आपसी प्रेम, सद्भाव और टीम भावना का संचार होता है। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
विजेता और उपविजेता पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई आयोजक ड्रीम इलेवन क्रिकेट क्लब के द्वारा प्रथम पुरस्कार पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा 33333 रुपये व शील्ड विजेता टीम को दिया गया, वही दूसरा पुरस्कार 15555 रुपये वा शील्ड समस्त जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान,विधायक प्रतिनिधि जुगल पांडे सहित नगर पंचायत पांडातराई के द्वारा, वह मैन ऑफ द सीरीज 2222 रुपये अंबे ऑटो सेंटर पांडातराई ,फाइनल मैन ऑफ द मैच साईं मोबाइल पांडातराई के द्वारा 1111 रुपये प्रदान किया गया,फाइनल मुकाबला कवर्धा और पांडातराई के बीच खेला गया जिसमें कवर्धा की टीम प्रथम स्थान एवं पांडातराई की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया विशेष सहयोगी मदन लहंगीर, भीषण गुप्ता सचिन गुप्ता,टीम आयोजकों में पुष्पेंद्र पटेल सीटू बंजारे रवि कुंभकार अखिलेश निषाद राजेश ठाकुर राहुल लहँगीर,सीटू बंजारे ,उदय चौहान,रवि चौहान, रवि कुम्भकार,नीतेश कुम्भकार,सहित पूरी टीम दर्शकों का काफी भीड़ देखने को मिला सभी ने मैच का खूब लुफ्त उठाया।