पांडातराई के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुसुमघटा के सब स्टेशन बना शराबियों का अड्डा:-चेतन वर्मा

पांडातराई के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुसुमघटा के सब स्टेशन बना शराबियों का अड्डा:-चेतन वर्मा
जनता कांग्रेस छत्तीशगढ़ जोगी कवर्धा के युवा नेता चेतन वर्मा ने बताया कि ग्राम कुसमघटा बिजली सब-स्टेशन शराबी का अड्डा बन गया है जिसके चलते कभी भी भविष्य में कोई अप्रिय घटना होने की आशंका है और वहां कार्यरत कर्मचारियो के संरक्षण और मिलीभगत से ही ये संभव हो पा रहा है और नही स्वक्षता पर वहाँ के कर्मचारियो द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा न ही बिजली विभाग भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार आने से छत्तीशगढ़ में खुशहाल नही बदहाल है हर जगह ,गांव और कार्यलयों भी शराब का अड्डा बन चुका शाम होते ही शराबी के लिए उपयुक्त स्थान यही रहता है लेकिन शासन -प्रशासन को इस पर कोई ध्यान नही है न कर्मचारी और मौज-मस्ती से रहते है यदि निवासरत कर्मचारियों पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही नही हुई और यह स्थिति अगर कुछ दिनों में नही सुधारा तो जनता काँग्रेस जे द्वारा जिला स्तरीय बड़ा प्रदर्शन करने को बाध्य रहेगा।