ChhattisgarhRaipur
BIG BREAKING: पांच एडिशनल एसपी का तबादला, नीरज चंद्राकर भेजे गए नारायणपुर


रायपुर । राज्य शासन ने पुलिस विभाग के पांच ASP का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश में रायपुर ASP नीरज कुमार चंद्राकर का तबादला नरायणपुर कर दिया गया है। इसके साथ ही सचिंद्र चौबे को दुर्ग से सुकमा भेजा गया।

इसी प्रकार कमलेश्वर प्रसाद चंदेल को मुंगेली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियो भिलाई, तो वहीं जयंत वैष्णव नरायणपुर से रायपुर स्थानांतरित हुए हैं। वहीं ऋचा मिश्रा का तबादला बीजापुर कर दिया गया है।