पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 जून तक बढ़ाया Lockdown, 1 जून से टीवी व सिनेमा प्रोडक्शन शुरू करने की दी मंजूरी


Image Source : GOOGLE
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने अगले 2 सप्ताह के लिए यानी 15 जून तक शर्तों के साथ कुछ और छूट देते हुए लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा। इस लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन में सख्ती रहेगी बाकी स्थानों पर पहले से और अधिक छूट दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के बाहर के क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को 8 जून से संचालित करने की अनुमति होगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने एक जून से टीवी और सिनेमा प्रोडक्शन दोबारा शुरू करने की भी अनुमति देने का फैसला किया है।
प्रभावित क्षेत्रों के बाहर के क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को 8 जून से संचालित करने की अनुमति होगी :पश्चिम बंगाल सरकार #COVID19 https://t.co/n6u2ZGRDIO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020