पश्चिम बंगाल सरकार ने शहीद सैनिकों के लिए किया मुआवजे का ऐलान


Image Source : ANI/TWITTER
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गलवान घाटी में शहीद राज्य को दो जवानों के परिजनों पांच-पांच लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। 15-16 जून की रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को LAC से हटाने के क्रम में हुई झड़प में देश के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इन सैनिकों में से दो पश्चिम बंगाल के रहनेवाले थे।
West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee announces compensation of Rs 5 lakh & govt job to one family member each of the two soldiers, residents of the state, who lost their lives in #GalwanValley clash on June 15-16. (file photo) pic.twitter.com/SHigcUPcBi
— ANI (@ANI) June 17, 2020
पश्चिम बंगाल के राजेश ओरंग ने गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए। बीरभूम जिले के बेलगोरिया गांव में जैसे ही राजेश की शहादत की खबर पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया। वहीं अलीपुरद्वार के बिपुल राय भी इस झड़प में शहीद हुए हैं। इन दोनों शहीदों के परिजनों को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी
West Bengal: Family members of Sepoy Rajesh Orang who lost his life in #GalwanValley of Ladakh on June 15-16, mourn at their residence in Belgoria village of Birbhum district. pic.twitter.com/jxLGANn2Fi
— ANI (@ANI) June 17, 2020