पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, हफ्ते में दो दिन रहेगा lockdown


Image Source : PTI
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। ममता सरकार ने राज्य में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन रखने का फैसला किया है। राज्य सरकार के होम सेक्रेटरी अलपन बंद्योपाध्याय ने कहा कि इस सप्ताह से हर सप्ताह 2 दिन का पूर्ण लॉकडाउन होगा। इस हफ्ते में गुरुवार और शनिवार को लॉकडाउन रहेगा। राज्य सरकार के मुताबिक इस फैसले की वजह राज्य में कम्युनिटी ट्रांसफर की आशंका है।
There’ll be a 2-day complete lockdown every week from this week. In current week, on Thursday&Saturday the state govt imposes, in addition to running broad based containment zone approach, a complete lockdown all over the state: West Bengal Home Secy Alapan Bandyopadhyay pic.twitter.com/dmUaMfwPXm
— ANI (@ANI) July 20, 2020
बंगाल में रविवार को मिले 2278 कोरोना मरीज
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में रविवार को इस घातक वायरस के कारण 36 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई।
कोलकाता में सबसे अधिक 15 मरीजों की मौत हुयी जबकि उत्तरी 24 परगना में नौ, हुगली में चार, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना में तीन-तीन, पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर में एक-एक मौत हुई। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 16,492 मरीजों का इलाज चल रहा है वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 1,344 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।