BIG NewsTrending News

पश्चिम बंगाल में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ममता बनर्जी ने की घोषणा

Mamata Banerjee
Image Source : ANI TWITTER

देश भर में कोरोना संकट के बाद आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में फिलहाल सब कुछ बंद रहेगा। राज्य की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन जून अंत तक बढ़ा दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है। 

बता दें कि राज्य सरकार के लाखों प्रयास के बावजूद राज्य में कोरोना का ग्राफ थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में अब तक 8187 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 4488 एक्टिव मामले हैं। वहीं 396 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले राज्य सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सोमवार से मॉल आदि जैसी आर्थिक गतिविधियां खोलने नहीं जा रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 08 जून (सोमवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 256611 केस सामने आए हैं। इनमें 125381 ऐक्टिव केस हैं जबकि 124095 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अबतक कुल 7135 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 9,983‬ नए मामले सामने आए हैं और 206‬ लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 48.35 प्रतिशत जबकि डेथ रेट 2.78 प्रतिशत है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page