ChhattisgarhKabirdham

पण्डरिया पुलिस ने जनता को साइबर क्राईम से मुक्ति दिलाने की ली सपथ ।

• पण्डरिया पुलिस द्वारा निकाली गई साइबर जागृति रथ

@apnewsकवर्धा।पंडरिया: पुलिस द्वारा लोगो को ATM Fraud,paytm Fraud, Aadharcard,OTP etr. के संबंध में दी गई जानकारी श्री एन.के. वेंताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पण्डरिया जिला कबीरधाम छ.ग. के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में निरीक्षक श्री मुकेश यादव थाना प्रभारी पण्डरिया के नेतृत्व में आज के दौर में बढे हुए साइबर क्राईंम जैसे ATM Fraud, paytm Fraud, Aadharcard लिंक से संबंधित, OTP की जानकारी लेकर खाता खानी कर देने के संबंध में, खाता से PAN Card लिंक करने के संबंध में, नौकरी के नाम पर ऑन लाईन प्रोसेसिंग फीस, फर्जी फेसबुक बनाकर पैसे की मांग ,लक्की ड्रा का लालच दे कर प्रोसेसिंग फीस, बैंक कॉलर बन कर कॉल करने संबंधित , बीमा कंपनी के नाम पर कॉल कर एवं अन्य तरिको से आज प्रतिदिन साइबर क्राईम की घटनाये हो रही है जिसके चलते आज दिनांक 19-09-2020 को पण्डरिया पुलिस द्वारा पुलिस आस्था अभियान के तहत साइबर जागृति अभियान चलाया गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा साइबर क्राईम से बचने व लोगो को जगरूक करने हेतु सपथ लिया गया और पण्डरिया नगर को सइबर से मुक्ति दिलाने के लिए साइबर जागरूपता अभियान चलाते हुए साइबर रथ चलाया गया जिसमें अपने नगर वासियो का ध्यानाकर्षित करते हुए साइबर ठगी से बचने पुलिस द्वारा कुछ सावधानिया जैसे एटीएम संबंधी ठगी,एटीएम मशीन पर पैसा निकालते वक्त रखे सावधानी,आन लाईन प्रोसेसिंग फीस न दे ,अपने आधार कार्ड नंबर ,पेन कार्ड नंबर ,अपना ओटीपी नंबर किसी को न बताये एवं फर्जी फेसबुक आईडी से बचने की हिदायते दी गई। तथा लोगों को गाँव गाँव जाकर पोंप्लेट बाटा गया,,, ये सायबर जागृति रथ लगातार अगले 3 दिन तक इलाका में सक्रिय रहकर ग्रमिणो को सायबर अपराध में सजग करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page