ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने किया वनांचल का दौरा किया । सर्वप्रथम महिडबरा में निर्माण कार्य का भूमि पुजन की किया । वहां से विधान सभा के अंतिम छोर मझगांव में लोगों से जन सँवाद किया।

पंडरिया विधायक ने किया वनांचल का सघन दौरा

पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने किया वनांचल का दौरा किया । सर्वप्रथम महिडबरा में निर्माण कार्य का भूमि पुजन की किया । वहां से विधान सभा के अंतिम छोर मझगांव में लोगों से जन सँवाद किया । वहां आवास बनाने के नाम पर पैसा खाने का मामला सामने आया । मझगांव और बघोड़ा के लोगों ने बताया कि एक ठेकेदार को आवास बनाने का काम दिए थे पैसा निकल गया है पर ठेकेदार काम नही कर रहा है । कुछ लोगों ने राशन दुकान से शक्कर और नमक भी न मिलने की शिकायत की । विधायक ने राशन के शिकायत पर तत्काल समूह के प्रमुख को बुलाकर ये शिकायत दूर करने को कहा और आगे से नियम से राशन बांटने की हिदायत दी नही सुधारने पर कार्यवाही की चेतावनी दी ।

यहां आए लोगों के लिए खाने की व्यवस्था रखी गई थी । मझगांव से विधायक का अगला चौपाल घोघरा खुर्द में लगा ,वहां भी भारी संख्या में लोग उपस्थित थे और सचिव की सभी लोगों ने शिकायत की । 2 माह से बन्द नल को सचिव सुधरवा नही पा रहा है वहां ने लोगों ने पंचायत बैठक नही होने की शिकायत की जब सचिव से पूछा गया तो गोल मोल जवाब दे कर बहाना बनाने लगा । वहां भी लोगों आवास के नाम पर रोजगार सहायक की शिकायत की ।

घोघरा खुर्द से विधायक राहीडाँड़ बांगर पहुची जहां आज तक कोई भी विधायक नही पहुचा था वहां ममता चंद्राकर पहुची,बहुत ही आत्मीयता से वहां के लोगो ने विधायक का स्वागत किया और बहुत ही प्रसन्न हुए वहां के अपने विधायक को अपने पास पा कर । वहां के लोगो की सड़क की मांग थी जिसे जल्द से जल्द करवाने का आस्वासन दिया और कुछ मांगो को अपने निधि से आने वाले समय में देने का वादा किया । वहां भी खाने की व्यवस्था रखी गई थी । वहां से विधायक सेंदुरखार गई और वहां भी लोगों से मुलाकात किया और सरपंच के घर में भोजन किया । भोजन लेने के बाद विधायक वहां से कामठी गई ।

वहां राम दयाल पोर्ते के यहां तेरहवीं कार्यकम में शामिल हुई । दिन का आखिरी कार्यक्रम मलकछरा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के साथ सम्पन्न हुआ । कल के दौरे में विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल,कुकदूर जोन के अध्यक्ष ललित धुर्वे,पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान,विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा,विधायक प्रतिनिधि जुगल पांडेय, युवा काँग्रेस महासचिव मनीष शर्मा,एल्डरमेन अतुल बरगाह,कुई सेक्टर प्रभारी परशु माठले, सेक्टर प्रभारी रमेश मरकाम,सेक्टर प्रभारी सीताराम पटेल,पांडातराई नजर पंचायत उपाध्यक्ष सन्तोष गेंदले,महादेव सोनी,सेक्टर प्रभारी अंगद शिव,सुरेश प्रजापति,सन्तराम यादव,पूर्व जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया,सद्दाम खान,वैभव ठाकुर,देवेंद्र डाहीरे,झड़ी बर्मन,पुष्पेंद्र पटेल,सुरेश पंडवार,गणेश टेकाम,तीरथराम खेरझिटी, संतीश कोठारी,राकेश चंद्राकर,आजुराम,रामाधि मरावी बूथ प्रभारी,राकेश श्याम बूथ प्रभारी,सुखदेव,रामजी बैगा सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page