ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया विकासखंड रूसे ग्राम में मकान ढहने से बाल-बाल बचे बुजुर्ग दंपत्ति।

@apnewsपंडरिया: पंडरिया विकास खंड ग्राम पंचायत रूसे में अधिक बारिश होने से बुजुर्ग दंपत्ति गरीब परिवार का मकान गिरा लेकिन किसी को नुकसान नहीं हुआ उस मकान में दो बुजुर्ग व्यक्ति निवासरत है रहने की व्यवस्था नहीं है छोटा सा रूम बचा हुआ है कृष्णा चंद्रवंशी, बासन चंद्रवंशी द्वारा दिखाया गया जो कि कभी भी छोटी सी मकान बड़ी दुर्घटना को संकेत दे सकती है कृष्णा चंद्रवंशी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच को दिखाया गया तो पटवारी देखेंगे घरआएंगे करके कहां गया जोकि अभी तक मौके पर पटवारी भी नहीं पहुंच पाया है उक्त निर्धन परिवार को कोई सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है।



