ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया -लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कार्यरत श्रमिक रोहित दिवाकर के असमायिक निधन पर कारखाना परिसर में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने श्रधांजली।

पंडरिया:शक्कर कारखाना श्रमिक को इंटक की श्रधंजलि पंडरिया -लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में कार्यरत श्रमिक रोहित दिवाकर के असमायिक निधन पर कारखाना परिसर में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक ने श्रधांजली सभा कर मृतक को श्रद्धांजलि अर्लित किया । स्व. रोहित दिवाकर को श्रद्धांजलि देते हुए असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि स्व रोहित दिवाकर मिलनसार एवं हसमुख स्वभाव का मेहनती श्रमिक साथी था इनके असमायिक निधन पर मुझे हार्दिक दुख है एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतक को देवलोक में स्थान प्रदान करे। स्व रोहित दिवाकर को श्रद्धांजलि देने के लिए असंगठित मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश सिन्हा पालनसिंह बैस फूलचन्द चन्द्राकर सन्तोष चन्द्राकर अभिजीत तिवारी विश्वनाथ चन्द्राकर धनीराम साहू बसन्त साहू धन सिंह राजेन्द्र पटेल खुटे जी राजेन्द्र जयसवाल हेमन्त लहरे के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक साथी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page