पंडरिया में कई दिनों से कुछ दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा शासन के आदेशों के उलंघन किये जाने की शिकायत पर प्रसाशन ने सुबह 7 बजे से तहसीलदार संजय विश्वकर्मा ,थाना प्रभारी कौशल किशोर वाशनिक व नगर पंचायत की टीम पूरे नगर में घूम कर बैरागपारा में सड़क किनारे लगे सब्जी बाजार पर शासन के आदेश के उलंघन करते पाए जाने के कारण जप्ती की कार्यवाही


पंडरिया। पंडरिया में कई दिनों से कुछ दुकानदारों, पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा शासन के आदेशों के उलंघन किये जाने की शिकायत पर प्रसाशन ने सुबह 7 बजे से तहसीलदार संजय विश्वकर्मा ,थाना प्रभारी कौशल किशोर वासनिक व नगर पंचायत की टीम पूरे नगर में घूम कर बैरागपारा में सड़क किनारे लगे सब्जी बाजार पर शासन के आदेश के उलंघन करते पाए जाने के कारण जप्ती की कार्यवाही किया गया, वही नया बस स्टैंड के पास दो फल दुकानदारों के द्वारा अपने मकान के आने जाने वाले रास्ते मे दुकान लगाकर फल बेचते पाए जाने पर जुर्माना किया गया। नगर के सभी पेट्रोल पंप में दबिश देकर अनावश्यक रूप से पेट्रोल नही देने की समझाइस पेट्रोल पंप में उपस्थित कर्मचारियों को दिया गया वही पेट्रोल पंप में अनावश्यक रूप से पेट्रोल लेने आये लोगो से उठक बैठक लगवाकर उनके द्वारा शासन के आदेशों के उलंघन दुबारा नही करने की समझाइस दिया गया।
पंडरिया पुलिस आप लोगो के सुरक्षा के लिए 24 घण्टे सेवा में तत्पर है।