पंडरिया महली:- स्वामी विवेकानंद के जन्मजयंती के अवसर पर “कुर्मी युवा क्रांति मंच” महली पंडरिया के द्वारा स्वामी जी के उपदेशों को पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाला गया।

महली:- स्वामी विवेकानंद के जन्मजयंती के अवसर पर “कुर्मी युवा क्रांति मंच” महली पंडरिया के द्वारा स्वामी जी के उपदेशों को पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाला गया।
महली पंडरिया के सामाजिक संगठन “कुर्मी युवा क्रांति मंच” के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर महली कुंडा पंडरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवो में बाइक रैली निकाल कर स्वामी विवेकानंद जी के उद्देश्यों को लोगो तक पहुचाने का कार्य किया गया, एवं समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के संरक्षक दिनेश चन्द्राकर (T.I.) समिति के अध्यक्ष लोकेश चन्द्राकर रवि चन्द्राकर रामगोपाल चन्द्राकर सुरेश चन्द्राकर दुर्गेश चन्द्राकर गोकुल चंद्रकार रवि चन्द्राकर धुनि राम चन्द्राकर गोविंद चंद्रकार रामफल चंद्रकार एवं संगठन के सभी सक्रिय कार्यकर्ता युवा सम्मिलित रहे।