ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया बैरागपारा में मूर्तिकार द्वारा माता लक्ष्मी की सिंगार सजावट में मूर्तिकारों में कॉफी उत्साह दिखा।

पंडरिया बैरागपारा में मूर्तिकार द्वारा माता लक्ष्मी की सिंगार सजावट में मूर्तिकारों में अद्भुत कलाकृति
@apnews कवर्धा पंडरिया: पंडरिया के बैराग पारा में मूर्तिकारो ने माता लक्ष्मी के सिंगार सजावट की तैयारी बहुत ही उत्साह से की जा रही है । बैरागपारा के राजेन्द्र कुम्भकार का कहना है। कि माता लक्ष्मी की सिंगार व मूर्ति बनाने में उनको बहुत ही आंनद की अनुभूति होती है। जिस तरह श्री गणेश और माता दुर्गा और माता काली की भी मूर्ति बहुत ही साफ मन और उत्त्साह से बनाया जाता है। बहुत दूर-दूर से लोग उसकी मूर्ति देखने खरीदने पूछते आते हैं और उनके ऊपर सभी देवी देवता का कृपा सदैव बनी रहती है।