ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: बैमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता वनांचल में ओले गिरे।

बैमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता वनांचल में ओले गिरे
कवर्धा पंडरिया:आज सुबह मौसम बदलने के साथ हुई बूंदाबांदी ने जिले भर के किसानों की चिंता बढ़ा दी है जिले भर में बारिश हुई। वहीं पंडरिया तहसील वनांचल के कुई,कुकदुर,नेऊर, कामठी क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। क्षेत्र के किसी गांव में चना के आकार के ओले गिरे तो किसी गांव में बेर के आकार के ओले 10 मिनट तक गिरे इससे पककर खड़ी फसलों को नुकसान के साथ क्षेत्र में चना गेहूं आम और सब्जी की खेती को भी भारी नुकसान हुआ है कुछ किसान राहर की फसल को काटकर खलिहान में ही रखे थे जिससे उन्हें भी नुकसान की आशंका है साथ ही कृषकों की चिंता बढ़ गई है।
बहादुर सोनी की रिपोर्ट