ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: बेजुबाँ सेवा समिति के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना 1800 रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया.

बेजुबाँ सेवा समिति के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने के गन्ना विभाग के सभी क्षेत्र सहायकों (फील्ड अस्सिटेंट) की तरफ से 1800 रुपये का सहयोग राशि प्रदान किया गया.
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है.
नगर के सम्मानीय अधिवक्ता बड़े भैया की तरफ से 1000 का गुप्त दान हमारी समिति को दिया गया..