पंडरिया: नगर पंचायत में कीचड़ भेंट कर किया विरोध,युवाओं ने नगर पंचायत पंडरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम सड़क निर्माण हेतु सौपा ज्ञापन..


पंडरिया : नगर पंचायत में कीचड़ भेंट कर किया विरोध,नगर के युवाओं ने नगर पंचायत पंडरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा,पंडरिया में सड़क की स्थिति किसी से छुपा नही है,विगत कुछ महीने से तो नगरवासी धूल और कीचड़ से इस तरह परेसान है,कि अब लगातार शोसल मीडिया में इसका विरोध देखने को मिला,सुमीत तिवारी ने बताया की इसी विषय पर कीचड़ इक्कठा कर नगर के युवाओं के साथ आज नगर पंचायत में ज्ञापन सौप कर, गांधी चौक मुख्य मार्ग से महामाया चौक से हेतु हुए समरूपारा मार्ग की स्थिति को बताते हुए,इस पर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने की बात कही,साथ ही निर्माण कार्य पर 1 हफ्ते का निर्धारीत समय दिया गया,निर्माण कार्य प्रारंभ न हुआ तो बड़े आंदोलन चक्काजाम के माध्यम से विरोध,करने की चेतावनी भी दी,जन हित मे सक्रिय युवा तेजप्रकाश तिवारी(बाबा),शशांक तिवारी,सतेंद्र तिवारी,राहुल राजपूत, अपेन्द्र चौबे,प्रभात तिवारी,दादू तिवारी,रितेश कुम्भकार,विनोद शर्मा,रितेश कुम्भकार,नगर के वरिष्ट पाण्डेय जी,पार्षद लाला यादव उपस्थित रहे।
