ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 की बहन ने अपनी मेहनत से पूरे गांव और क्षेत्र का किया नाम रोशन…


पंडरिया : ग्राम मोहतरा निवासी बलदाऊ साहू की सुपुत्री दीप्ति साहू इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर NIT रायपुर 4 साल पढ़ाई करने के बाद अंततः उसकी मेहनत रंग लाई Placement -L &T company 7 लाख का पैकेज पर नौकरी मिली। दीप्ति ने अपनी मेहनत से पूरे गांव और क्षेत्र का नाम रोशन की है ।
उनकी सफलता के लिए आज उनके निवास स्थान पर पहुचकर एवं जनपद सदस्य अमित चंद्रवंशी,पांडातराई युवा मोर्चा के अध्यक्ष तूकेश चंद्रवंशी ने उसके निवास स्थान में जाकर बधाई शुभकामनाएं दिये ।