ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: ग्राम बेलमुड़ा में किसान कांग्रेस सम्मेलन में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जी अतिथि के रूप में शामिल हुआ

पंडरिया: ग्राम बेलमुड़ा में किसान कांग्रेस सम्मेलन में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जी अतिथि के रूप में शामिल हुआ
पंडरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलमुड़ा में किसान कांग्रेस सम्मेलन में पंडरिया लोकप्रिय विधायक दीदी ममता चंद्राकर जी के साथ अतिथि के रूप में शामिल हुआ विधायक जी ने किसानों की समस्या को विस्तार से गहन करके समस्या को निराकरण करने की अश्वासन किसानों को दिया l भूपेश सरकार की कार्य शैली की व्याख्या करते हुए विधायक जी कहते हैं कि किसी भी राज्य में 2500 कुंटल में धान खरीदा है जिसे किसानों की आय में वृद्धि हुआ है।