पंडरिया: ग्राम पंचायत डबरी के सरपँच श्रीमति रिंकी वैष्णव के द्वारा कराया जा रहा है कई विकास कार्य

कवर्धा पंडरिया: ग्राम पंचायत डबरी के सरपँच श्रीमति रिंकी वैष्णव के द्वारा कराया जा रहा है कई विकास कार्य
ग्राम पंचायत डबरी के सरपंच श्री मक़ती रिंकी अशोक वैष्णव के द्वारा सरपँच बनते ही कई प्रकार के विकास कार्य कराया गया है
ग्राम डबरी में पचरी निर्माण, सीसी रोड निर्माण, आंगनबाडी भवन निर्माण, , नाली निर्माण, ग्राम बिजाभाठा में गौठान निर्माण सही कई छोटे बड़े कार्य कार्य जा रहा है वही अभी भैसबोड में नाली निर्माण मुक्तिधाम निर्माण, डबरी में सांस्कृतिक मंच, मुख्य मार्ग से हाई स्कूल तक सीसी रोड जैसे निर्माण कार्य स्वीकृति हो चुका है जो आदेश मिलते ही कार्य शुरू किया जाएगा ।
ग्राम पंचायत डबरी की सरपंच जो कि जन सहयोग में भी बहुत आगे रहती है उनके द्वारा प्रत्येक कन्या विवाह पर 2000 रु की राशि और किसी के मृत्यु पर 1 क्विंटल चावल देकर आर्थिक सहयोग देने का भी बीड़ा उठाया गया है , गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सरपँच श्री मति रिंकी अशोक वैष्णव का विषेष सहयोग रहता है ।
टीकम निलमर्कर की रिपोर्ट