पंडरिया : ग्राम घोघरा और बदना के कृषक द्वारा पट्टे की मांग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित ग्राम घोघरा खुर्द के 138 कृषकों द्वारा एसडीएम कार्यालय पंडरिया में जाकर ज्ञापन सौंपा

ग्राम घोघरा और बदना के कृषक द्वारा पट्टे की मांग
पंडरिया: विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित ग्राम घोघरा खुर्द के 138 कृषकों द्वारा एसडीएम कार्यालय पंडरिया में जाकर ज्ञापन सौंपा गया की हम लोग 50-60 वर्षों से उक्त काबिज भूमि पर खेती किसानी कर जीवन यापन कर रहे हैं और 138 कृषकों द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से पट्टा का मांग किया गया था।
उन्होंने बताया कि पत्थर एवं चट्टान वाले स्थान का पट्टा नहीं दिया जाता जबकि उसमें भी किसान काश्तकारी कर रहे हैं शासन के नियमानुसार बड़े झाड़ के जंगल का पात्रता अनुसार पट्टा दिया जाता है जिसमें 58 कृषकों को पात्र पाया गया था परंतु अभी तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है बाकी कृषक को को अन्य कारणों से निरस्त किया गया। अधिकांश कृषक घास भूमि पर काबिज है जिन्हें अब तक पट्टा प्राप्त नहीं हुआ है वह सभी कृषक अपनी गुहार लेकर एसडीएम के पास पहुंचे और कहा की काबिज घास भूमि का भी पट्टा प्रदान किया जाए ।