ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया : ग्राम कुई में श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी शन्कराचार्य महाराज का आगमन हुआ। कुई कुकदुर में शंकराचार्य का हुआ स्वागत

कुई कुकदुर में शंकराचार्य का हुआ स्वागत
आज 16फरवरी 2021 को वनांचल ग्राम कुई में श्री अविमुक्तेश्वरानन्द जी शन्कराचार्य महाराज का आगमन हुआ जिसमें सभी ग्रामवासी दर्शन हेतु पधारे और आशीर्वाद प्राप्त किये जिसमें प्रमुख रूप से पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कृष्णा कुंभकार, सोनू सलूजा, बसंत बाटिया, बबलू कोठारी,सन्नी सलूजा, धर्मराज वर्मा, रतिराम भट्ट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे साथ ही उपस्थित मातृशक्ति के द्वारा उनकी आरती उतारी गई।