पंडरिया के युवाओं द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम पुलिस थाने में ज्ञापन दिया गया

रिंकु के हत्यारों पर कार्यवाही करने युवाओं ने दिया ज्ञापन
पंडरिया के युवाओं द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम पुलिस थाने में ज्ञापन दिया गया,तेज प्रकाश तिवारी(बाबा) ने बताया कि दिल्ली में 10 फरवरी को साजिश के तहत एक राम भक्त रिंकु शर्मा की हत्या कुछ असमाजिक वर्ग के लोगो द्वारा कर दी जाती है प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहा है कि 12 लोगो द्वारा उनके घर मे घुसकर चाकू से पीठ में वार किया जाता है उसके पश्चात दौड़ा कर पीटा जाता हैं उसके पश्चात उन लोगो के हौसले इतने बड़े थे कि हॉस्पिटल के एमरजनसी वार्ड में घुस कर वार किया जाता है जिससे रिंकु शर्मा की मृत्यु हो गई रिंकु की गलती सिर्फ इतनी ही थी कि वो राम भक्त था व रामकाज में लगा हुआ था जिससे नफरत के कारण मुस्लिम जेहादी लड़को द्वारा हत्या कर दिया गया,युवाओं ने उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द व फाँसी जैसे सजाओ से दंडित करने की मांग किया गया,यह आवेदन ज्ञापन देश भर में अलग अलग जगहों पर दिया गया व कार्यवाही न करने में देश में बड़े आन्दोल करने की चेतावनी दी ,जिसमें मुख्य रूप से सुमीत तिवारी(सामाजिक कार्यकर्ता,व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा),मृगेंद्र राजपूत, अरुण,प्राभात,धीरज,शुभेन्द्र, आकाश,मुकेश,सिद्धार्थ साहू,राज, उपस्थित रहे।