पंडरिया के पहाड़ी ग्राम छिंदीडीह पहुंचे शिक्षा मंत्री बैगा समाज छत्तीसगढ़ एवं आस्था समिति कवर्धा के द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक 3 दिवसीय बैगा बाल महोत्सव का आयोजन

पंडरिया के पहाड़ी ग्राम छिंदीडीह पहुंचे शिक्षा मंत्री
बैगा समाज छत्तीसगढ़ एवं आस्था समिति कवर्धा के द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक 3 दिवसीय बैगा बाल महोत्सव का आयोजन ग्राम छिंदीडीह में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हुए उनके स्वागत में शानदार बैगा नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा मंत्री स्वंय ढोलक बजाते हुए उनका उत्साहवर्धन किये बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया भी नृत्य करते नजर आए। कुकदुर के विश्राम गृह में शिक्षा मंत्री का कार्यकर्त्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। ग्राम पोलमी में जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम,नानुकलाल सहित अनेक ग्रामवासियों के द्वारा शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।
जनपद सदस्य के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन एवं कामर्स एवं एग्रीकल्चर संकाय हेतु शिक्षक प्रदान करने का मांग रखा गया। शिक्षा मंत्री के काफिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेलाल भास्कर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। आस्था समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बाल महोत्सव में मध्य प्रदेश के शहडोल,अनूपपुर,मंडला,डिंडोरी,बालाघाट जिले एवं छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही कोरिया राजनांदगांव बिलासपुर एवं कबीरधाम जिले के बैगा आदिवासी शामिल हो रहे हैं जिसमें बैगा संस्कृति नृत्य आजीविका एवं जैव विविधता का प्रदर्शनी भी रखा गया है।
बहादुर सोनी की रिपोर्ट