ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया: केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ पंडरिया कांग्रेस ने किया चक्का जाम

पंडरिया: केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून के खिलाफ पंडरिया कांग्रेस ने किया चक्का जाम

पंडरिया:-देश में 73 दिन से चल रहे किसान आदोंलन में तीन कृषि कानून के खिलाफ विभीन्न किसान संगठनों व राजनीतिक दलों ने 6 फरवरी को देश भर में चक्का जाम करने का निर्णय लिया । किसान आदोंलन को व चक्का जाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी ब्लॉक मुख्यालयों में चक्का जाम करने का आदेश जारी किया ।

इसी तात्मय में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पंडरिया सामुदायिक के पास से दर्जनों ट्रैक्टर में सैकड़ों किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली और बिलासपुर जबलपुर मार्ग में ग्राम रौहा के पास दोपहर 12 से 03 बजे तक चक्का जाम किया गया और किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मार्ग पर बैठकर सभा का आयोजन किया ।सभा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आस पास से आये वृद्ध किसान व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का किसान गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काले कानून से किसानों को कमजोर व चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने के काम किया है । आज देश का किसान जाग चुका है और अपने हक व भविष्य को ले कर आंदोलित है । हम सब किसान के इस आंदोलन में किसानों के साथ हैं और जब तक काला कृषि कानून वापस न हो तब तक ये लड़ाई अनवरत जारी रहेगी । सभा को मनीष शर्मा,सुभाष पुरी गोस्वामी, राम कुमार ठाकुर,राम कुमाफ टण्डन,परशु माठले, पालेश्वर चन्द्राकर,फिरोज खान नगर पंचायत अध्यक्ष पांडातराई ने सम्बोधित किया व कार्यक्रम का संचालन संजू तिवारी जी ने किया व रास्ट्रपति के तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।

कार्यक्रम में गुरुदत्त शर्मा,गौतम शर्मा,जुगल किशोर पांडेय,दिनेश कोशरिया,छन्नू कश्यप,खोवाराम भास्कर,अतुल बरगाह,शैलेन्द्र गुप्ता अकबर खान,साधु कोठारी, रमेश मरावी,राजेन्द्र यादव,अंगद शिव,सन्तराम यादव,बाबूलाल साहू,संदीप साहू,सुनील ठाकुर,मन्नू चन्द्राकर,सुजीत कुम्भकार,गोल्डी सलूजा,रवि मानिकपुरी,छेदी जायसवाल,गोलू ठाकुर,अखिलेश ठाकुर,सुरेश दिवाकर,कृष्णा पुसाम,सोनू यादव,देव शुक्ला,वैभव ठाकुर,बिट्टू यादव,प्रिंस प्रताप,आशु साहू,विनोद यादव,गोलू निर्मलकर,नीलू शर्मा,प्रशांत ठाकुर,बाली धुलिया,सद्दाम खान,पुष्पेंद्र पटेल,पुष्कर लहँगीर,रवि गुप्ता,मनहरण कुम्भकार,संतोष चन्द्राकर, सुरेश चन्द्राकर,तिरिथ राम,अशोक शर्मा,अशोक चन्द्रवंशी,मनीष ठाकुर,शहदील खान,नरेश धुलिया,राम कुमार गायकवाड़,चंद्रभान टण्डन,लक्षमण राय,आशीष तिवारी, सहित सैकड़ों संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page